बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार मे शुक्रवार को डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। इसमे डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 33/11 के उपकेंद्र अंधरपूरा से निर्गत 11 केवी फीडर लाइन के सुदृढ़ीकरण के लिए तार बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए दो से पांच नवंबर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य के पूरा होने पर भविष्य में लाइन के ब्रेकडाउन में कमी आएगी। भोजीपुरा के व्यापारियों ने बताया कि पानी निकासी की समस्या का निस्तारण नही हो पा रहा है। इस पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधीशासी अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि बहादुरपुर और रसुइया लिंक रोड की बदहाली दूर करने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक मे पास करवा लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि परसाखेड़ा रोड नंबर दो पर पेड़ को हटाने के लिए नीलामी की कार्यवाही सुनिश्चित की जा चुकी है। व्यापारियों की मांग पर रिछा जहानाबाद रोड पर हाई मास्क लाइट लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न विभागों के आवेदन पत्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। यूपीसीडा के 09 आवेदन समय सीमा से बाहर लम्बित पाए गए। डीएम ने लम्बित प्रकरणों को शीघ्र करने को कहा। बैठक मे व्यापारियों ने रिछा रोड पर पीएनसी द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने सम्बन्धी, रिछा-जाहनाबाद रोड के किनारे नगीना इण्डस्ट्रीज से हिन्दुस्तान धर्मकांटा तक इण्टरलाकिंग ब्रिक्स का कार्य करने सम्बन्धी, फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु नए उपकेन्द्र के लिए भूमि आवंटित करने सम्बन्धी, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी चौराहे से फतेहगंज पूर्वी तक स्ट्रीट लाइट लगाने सम्बंधित, रिछा में फायर बिग्रेड आदि समस्याओं को डीएम के समक्ष उठाया। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक मे अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, अपर नगर आयुक्त, समस्त उद्यमीगण सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
