फतेहगंज पश्चिमी मे मकर संक्रांति पर जगह-जगह हुआ खिचड़ी भोज

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मकर संक्रांति को मनाए जाने को लेकर दो मतों के चलते शुक्रवार को पहले दिन संक्रांति मनाई गई। कुछ लोग उदया तिथि को लेकर त्योहार की सारगर्भिता को बता रहे हैं। ऐसे लोग शनिवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाएंगे। मकर संक्रांति के पर्व पर शुक्रवार को कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। आसमान मे छाई बदली व तेज हवाओं के बीच घाटों पर जुटे श्रद्घालुओं ने डुबकी लगाई और स्नान के बाद खिचड़ी, तिल, गुड़, घी आदि का दान किया। मकर संक्रांति पर नदी के घाट गुलजार दिखे। कस्बा ही नहीं ग्रामीण अंचलों में भी जगह-जगह खिचड़ी भोज हुआ। खिचड़ी भोज में समरसता की अनूठी झलक दिखी। इस दौरान लोगों ने सुबह स्नान करने के बाद खिचड़ी व तिल का दान किया। इसके बाद घरो में खिचड़ी बनाई गई। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर स्वयंसेवी लोगों ने पंडाल लगाकर खिचड़ी भोज का आयोजन कर राहगीरों को खिचड़ी खिलाई। कस्बे मोहल्ला साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर, रामलीला गेट पर स्थित मंदिर, लोधीनगर चौराहा पर अमित गोयल, भद्रसेन गंगवार ने खिचड़ी सहभोज का आयोजन कर राहगीरों को खिचड़ी खिलाई। नगर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। शाही रोड शिव टैंट हाउस, शेरे पंजाब टूरिस्ट फैमिली ढावा पर राजेश सिंह व राकेश यादव ने खिचड़ी भोज कराया। नौगवां तिराहा पर अजय व प्रशांत, अनिल सिंह व उमेश सिंह ने खिचड़ी भोज कराया। कुरतरा मंदिर, अगरास शिव मंदिर पर गांव बालों के सहयोग से राहगीरों को खिचड़ी वितरण की गई। सोरहा गांव मे महेन्द्र मौर्य ने ग्रामीणों के सहयोग से खिचड़ी बितरण की। इसके अलावा सोनू स्वीट्स के बराबर में देव मेडिकल स्टोर का मकर संक्रांति पर शुभारंभ हुआ। मेडिकल स्टोर के मालिक डॉ हरदेव गंगवार ने हवन पूजन कर मेडिकल का शुभारंभ किया और प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना, कैलाश शर्मा, शेर सिंह, वीरेंद्र, खेमपाल मौर्य व अन्य ग्रामीण शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।