प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सभासदों द्वारा 40 हजार तक वसूली की डीएम से की गयी शिकायत

आजमगढ़- जनपद की नवगठित नगर पंचायत माहुल में बड़े पैमाने पर लोगों से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सभासदों द्वारा 40 हजार तक वसूली करने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को 20 से 25 लोग डीएम से इसकी शिकायत करने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम ने पीओ डूडा को उनका बयान शपथ पत्र पर लेकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिए। इसके बाद उनके बयान दर्ज कराए गए।
नगर पंचायत माहुल के कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास के नाम पर सभासदों द्वारा पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत करने पहुंचे। डीएम ने पीओ डूडा को बुलाकर तत्काल उन लोगों को बयान दर्ज करने का आदेश दिया। पीओ डूडा अरविंद कुमार पांडेय ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही सभी शिकायतकर्ताओं का बयान दर्ज किया। इसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ताओं के बयान से डीएम को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आवास के नाम पर लाभार्थियों से 15 हजार से लेकर 40 हजार रुपये तक वसूले गए। डीएम ने पीओ डूडा से कहा कि अगर शिकायतकर्ता शपथ पत्र पर अपने आरोप लिखकर देने को तैयार हैं तो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं। पीओ डूडा ने सभी शिकायतकर्ताओं को शपथ पत्र पर अपना बयान देने का निर्देश दिए। पीओ डूडा अरविंद कुमार पांडेय ने बताया की शिकायतकर्ताओं से शपथ पत्र लेने के बाद जांच कर उनका पैसा वापस कराया जाएगा।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।