बरेली। जनपद रामपुर की रहने वाली 19 साल की फराना ने धर्म बदलकर मंगलवार को बरेली में प्रेमी धर्मवीर के साथ शादी कर ली। दोनों की छह महीने पहले चंडीगढ़ में फैक्ट्री में काम करते हुए दोस्ती हुई थी। अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों का विवाह कराया। रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के गांव करपड़िया पांडे निवासी फराना उर्फ पल्लवी ने बताया कि वह बालिग है। उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी की है। पांचवीं पास फराना उर्फ पल्लवी ने बताया कि वह चंडीगढ़ में एक फैक्ट्री में काम करती थी। शाही क्षेत्र के विक्रमपुर कुल्छा गांव निवासी धर्मवीर भी युवती के साथ काम करता था। शादी के बाद फराना से बनी पल्लवी ने अपने परिवार से जान का खतरा जताया है। फराना उर्फ पल्लवी ने बताया कि मुस्लिम समाज में औरतों की इज्जत नही है। वहां तीन तलाक देकर घर से निकाल देते है। फिर हलाला होना पड़ता है। धर्म परिवर्तन करने के बाद पीड़िता ने कहा कि मुझे हिंदू धर्म पसंद हैं। हिंदुओं में तीन तलाक के बाद हलाला नही होना पड़ता। वही मुझे बुर्के में नही रहना पड़ेगा। मै अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रही हूं। इस दौरान युवती ने अपने परिवार से भी जान का खतरा जताया है। पंडित केके शंखधार पिछले 11 साल में 112 मुस्लिम लड़कियों की हिंदु युवकों से शादी करा चुके है।।
बरेली से कपिल यादव