बरेली। सक्सेना हाउस गाँधी पुरम स्थित पॉपिंस प्ले किंडरगार्डन एवम डे केअर में आज परीक्षा फल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप में श्रीनिका प्रथम, हिनल द्वितीय एवं पंखुड़ी तृतीय स्थान पर रही वहीं कक्षा नर्सरी में सौभाग्य प्रथम, अभिष्ट द्वितीय एवं शिवांका तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनम सक्सेना व डायरेक्टर धनंजय सक्सेना ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया तथा शिक्षिकाओं आस्था सक्सेना, कसक शर्मा व ऋतु सक्सेना के द्वारा बच्चों को शील्ड, मैडल व उपहार देकर प्रोत्साहित किया।