बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) ने सरकार से रेलकर्मियों को 18 माह से फ्रीज (किसी अवधि विशेष के लिए आय या मूल्य को स्थिर रखना) महंगाई भत्ता देने की मांग की है। संघ के मंडल अध्यक्ष सतीश बघेल ने मंडल कार्यालय मे आयोजित बैठक मे कही। श्री बघेल ने बताया कि महंगाई भत्ता और उसके एरियर के संबंध मे 26 जून को भारत सरकार द्वारा आयोजित जॉइंट कंसलटेटिव मशीनरी की बैठक होने जा रही है। जिसमें रेल संगठनों की तरफ से लीडर स्टाफ साइड जेसीएम एवं महामंत्री एनएफआईआर डॉ एम राघवैया प्रतिनिधित्व करेंगे करेंगे। डॉ एम. राघवैया ने सभी मजदूर संगठनों से अपील की है कि बैठक की सफलता के लिए सभी मजदूर संगठन अपने-अपने मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन और सभाएं आयोजित करे। जिससे उनकी मांग को भारत सरकार द्वारा प्रमुखता से लिया जाए। इस अवसर पर राजगुरु यादव, विनय चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार, हरी बाबू, सनी बाबू, मनोज कुमार, मुलायम सिंह, दीपक कुमार, सुनील बघेल, राजीव रंजन, रामसेवक शाक्य, अचल कुमार सक्सेना, राजेश, अनोखेलाल, अनु रावत सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव