भाजपा नेताओं से मिलकर रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर एम्स व बस अड्डे निर्माण का मुद्दा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल सन्तोष व यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह के लखनऊ प्रवास के अवसर पर कस्बे की समस्याओं को लिखित मांग पत्र देकर उठाया। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं व मुख्यमंत्री योगी समेत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता तक आने वाले विधानसभा चुनावों से पूर्व समस्याओं का निराकरण के लिए मिलकर मांग पत्र सौंपा। श्री अग्रवाल ने लखनऊ मे तीन दिन चलने बाले भाजपा कार्यक्रमो के माध्यम से फतेहगज पश्चिमी की रबड़ फैक्ट्री की वेशकीमती जमीन को प्रदेश सरकार के कब्जे मे लेकर बड़े उधोग अथवा एम्स बनाने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही कस्बे मे प्रस्तावित रोडवेज बस अड्डे के निर्माण के साथ बरेली से मुरादाबाद तक चलने बाली परिवहन विभाग की रोडवेज बसों के कस्बों व शहरों के अंदर न जाकर बायपास से गुजरने का मामला एक बार फिर उठाया। इसके अलावा लखनऊ से दिल्ली तक चलने बाली डग्गामार बसों के अबैध संचालन में परिवहन विभाग की मिली भगत का आरोप भी लगाया। भाजपा नेता ने नेशलन हाइवे से फतेहगज पश्चिमी को जाने वाली एक किलोमीटर सड़क के पुननिर्माण व सड़क के चौड़ीकरण के साथ साथ डिवाडर बनाकर स्ट्रीट लाइटें लगवाने का प्रस्ताव भी दिया। नगर के भिटौरा रेलबे स्टेशन पर एक मात्र इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकने के अलाबा हरिद्वार व लखनऊ को एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के साथ साथ प्लेटफार्म नम्बर दो के निर्माण का मामला भी उठाया। प्रदेश के कई कैविनेट मंत्रियों को मांगपत्र देने के साथ साथ राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिब व विहिप के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चम्पत राय से अयोध्या जाकर मुलाकात की। इसके साथ ही हनुमान गढ़ी व श्री राम मंदिर मे प्रभु श्री राम के दर्शन किये। इस दौरान मयंक अग्रवाल, हिमांशु मिश्रा, कपिल यादव उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।