बड़ागांव/वाराणसी- फादर्स डे काजीसराय स्थित दी हेल्थ सिटी के डा० प्रशांत पान्डेय ने बताया कि पिता का संघर्ष मय जीवन अपने बेटे के अच्छे राह पर ले जाता है और बेटा अपने को हमेशा गर्वान्वित महसूस करता है
श्री डा० ने अपने पिता के विषय में बताते हुए अपने को गर्वान्वित महसूस करते हुए उन्होंने कहा कि मै एक आदर्श पिता पाया हुं जो कर्तव्यनिष्ठ ब्यक्ति है मै अपने जीवन में उनसे हमेशा सीख लेते आ रहा हूँ उन्होने जो अपने जीवन में संघर्ष कर सफला प्राप्त की है वह हमे उस शिष्टाचार, मानवता, नैतिकता, के बारे में बताये है उनके बताए नक्से कदमो पर चल कर हम अपने को गर्वान्वित कर रहा हूँ और हमेशा उनके बताए गये बातों का अनुसरण कर आगे की और सीख लेना है ऐसै महान पिता के चरण कमल में रह कर हम अपने को कभी अकेला नहीं महसूस कर सकता हूं हमारे पिता जैसे सभी को पिता का सानिध्य मिले|