राजस्थान/बाड़मेर- बाड़मेर जिले में निवास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु यादव की अध्यक्षता में 14 जुलाई को शाम चार बजे आयोजित की जाएगी।
इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए वरिष्ठ उप शासन सचिव भवानी शंकर ने बताया कि पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए उक्त बैठक आयोजित की जाएगी।
भवानी शंकर ने बताया कि उक्त बैठक में पाक विस्थापितों की समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में पूर्व बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होने बताया कि संबंधित जिला मुख्यालय पर अधिकारियों को नियत तिथि को अपने विभाग से संबंधित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए गए है।
– राजस्थान से राजू चारण