पर्यावरण बिहारी सम्मान से सम्मानित हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर बरेली के पंच रत्न और दिव्यांग बच्चे

बरेली। अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर इना न्यूट्रीवेदा एवं आई ए पी बरेली के संयुक्त तत्वाधान में आई एम ए ऑडिटोरियम में पर्यावरण के क्षेत्र में अतुल्य योगदान देने पर शहर के पर्यावरण प्रेमियों हरीश कुमार भल्ला, अमित शर्मा, आस्था अग्रवाल, रतन गुप्ता, पर्यावरण गतिविधि ब्रज प्रांत की संयोजक श्रीमती प्रीति सिंह को ‘पर्यावरण बिहारी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

दीप प्रज्वलन वन्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम प्रति कुलपति बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी अशोक अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत श्रीमति आस्था अग्रवाल, खेल जगत फाउंडेशन के अध्यक्ष रतन कुमार गुप्ता ने किया।

सम्मान समारोह के साथ-साथ महा ऋषि अगस्त्य जी की प्रेरणा से “अगस्त्य” फिल्म का प्रसारण किया गया जिसका उद्देश्य पर्यावरण को बढ़ावा देना रहा।

आयोजन सचिव इना कुलश्रेष्ठ ने फिल्म को लेकर बताया कि इस फिल्म की विशेषता है यह पूरी फिल्म दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई गई है इस फिल्म को देखकर के युवाओं में दिव्यांग बच्चो और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक ऊर्जा के साथ पर्यावरण से प्रेम करने की प्रेरणा मिलेगी। इस शॉर्ट फिल्म को अब तक दो दर्जनों से भी अधिक फिल्म राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल में अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

वन पर्सेंट प्रॉडक्शन द्वारा पर्यावरण को समर्पित गीत, जो विशेष सिंह द्वारा लिखित उसको तुषार और राइम कुलश्रेष्ठ द्वारा गाया गया।

कार्यक्रम का संचालन सोनाली सिंह ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल ने की।

मनचासीन डॉ अशोक अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, पी पी सिंह रहे।

फिल्म में पूजा सेवा संस्थान के रुद्र प्रताप, अंकित, अपूर्व अनन्य, पारस, इशिका, मूसा, रुद्राश, सुहानी, साक्षी आदि बच्चों ने अभिनय किया।

अन्य अतिथियों में उप सभापति नगर निगम सर्वेश रस्तोगी, सौरव अग्रवाल, डॉ प्रमेन्द्र महेश्वरी, श्रीमती इना कुलश्रेष्ठ, श्रीमती डालिमा अग्रवाल, नमन सक्सेना, राजू मिश्रा, दिनेश दद्दा, बी के नीता बहन, ममता गोयल, नरेंद्र पाल, रचना सक्सेना, जी आर गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

– बरेली से सचिन श्याम भारतीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *