बरेली। जिले मे 43 लाख पौधे रोपने के लिए मंगलवार को विशेष अभियान शुरू किया गया। प्रमुख सचिव परिवहन एवं महानिदेशक उपाम व नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मंगलवार को रामगंगा नगर कालोनी के अन्तर्गत आवासीय भूखण्डों पर, ग्राम पंचायत बिथरी चैनपुर मे शमशान भूमि स्थल पर व फरीदपुर की ग्राम पंचायत मेगीनगला मे निर्मित हो रहे अमृत सरोवर के चारों ओर तालाब के बन्धों पर पौधारोपण किया। इसके साथ ही पर उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण जोगेन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, सचिव बरेली विकास प्राधिकरण, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उपायुक्त (श्रम रोजगार), जिला विकास अधिकारी आदि ने भी पौधारोपण किया। नोडल अधिकारी ने सचिव, बरेली विकास प्राधिकरण व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण की एक कार्ययोजना तैयार करे। जिससे वृक्षारोपण के इस अभियान को जन जन तक पहुंचाया जाये। बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देश दिये कि वे अपने स्तर से प्रस्ताव पास कराकर वृक्षारोपण के प्रचार प्रसार वाहन की व्यवस्था करे। ग्राम पंचायत बिथरी चैनपुर मे 400 पौधों का रोपण कार्य उपस्थित प्रमुख सचिव व अन्य अधिकारियों ने किया। ग्राम पंचायत बिथरी चैनपुर को 2240 का लक्ष्य दिया गया है जिसे शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया। प्रमुख सचिव ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये पौध सुरक्षा पर बल दिया और लोगों को पौधारोपण के पश्चात उसे सुरक्षित रखने हेतु नैतिक कर्तव्यों के बारे में भी अवगत कराया। फरीदपुर की ग्राम पंचायत मेगीनगला में निर्मित हो रहे अमृत सरोवर के चारों ओर तालाब के बन्धों पर 102 पौधे रोपित किये गये। ग्राम को 2159 पौधों को रोपित किये जाने का लक्ष्य मिला है जिसे विभिन्न चयनित स्थलों पर रोपित किया गया। प्रमुख सचिव ने कहा कि अमृत वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण के महत्व को इंगित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुये प्रति व्यक्ति एक पौधे का लक्ष्य निर्धारित करते हुये 35 करोड़ पौधों का पौधारोपण करने का संकल्प लिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव