थर्ड जेंडर का होने पर कुत्ते संग सड़क किनारे मासूम बेटे को छोड़ गए मां बाप

बरेली। मेरे मम्मी पापा कहते हैं कि तू किन्नर है, निकल जा घर से। बताइए मै क्या करूं? मैंने इंटरनेट पर देखा था कि मुझे कोई बीमारी है, लड़कियों की फ्रॉक पहनने की, लड़कियों की तरह रहने की। मैं कुछ नहीं कर सकती। मेरे घरवाले मुझे रोजाना मारते पीटते रहते हैं। मेरे मां-बाप के मुझे मिलकर पांच बच्चे हैं। मुझे कुछ याद नही। मुझे मेरे पापा बाइक मे बैठाकर मेरे पालतू कुत्ते के साथ यहां नदी किनारे सड़क पर अकेला छोड़ गए। मेरे सिर पर नारियल का गोला उतारा और मेरे पैर में चोट भी है, अंकल और मुझे कुछ नही याद आ रहा। मेरे पापा गाड़ियों के पंक्चर बनाते हैं और मुझे कुछ नहीं याद आ रहा। ये शब्द है अपने पालतू कुत्ते के संग रोते बिलखते सड़क पर पड़े करीब 11 साल के उस मासूम के, जो बता रहा है कि उसके मां-बाप ने जन्म तो उसे लड़के के रूप में दिया, लेकिन कुदरती रूप से वह लड़की है। उसकी सारी हरकतें, रहन-सहन, हाव-भाव, पहनावा समेत हर वो बात जो लड़कियों में होती है, जो लड़कियां करती हैं, उसे भी पसंद है। लेकिन, समाज तो दूर उसके खुद के माता पिता उसकी इस बात से नफरत करते हैं। नफरत का आलम भी ऐसा कि अपने ही खून को बेघर छोड़ दिया। थर्ड जेंडर का बच्चा होने पर उसके मां बाप राम गंगा के लिए भर्ती कराकर जांच पुल पर छोड़कर फरार हो गए। अर्धबेहोशी की हालत में पुल पर बच्चा पुलिस को मिला। जिसके बाद उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराकर चले गए। पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल मे पुलिस को पता ने गहनता से जांच की। तो पता चला कि थर्ड जेंडर का बच्चा होने पर उसके माता पिता छोड़कर चले गए है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।मंगलवार की सुबह रामगंगा पुलिस चौकी पर तैनात चीता मोबाइल को सूचना मिली कि एक बच्चा पुल पर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पलात में उपचार पड़ताल शुरु कर दी। इस दौरान होश में आने पर बच्चे ने बताया कि वह थर्ड जेंडर है। इसलिए उसके माता पिता उसे छोड़कर चले गए। पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला कि बच्चा भोजीपुरा के अटामांडा गांव का रहने वाला है। उसने अपना नाम विक्की बताया है। जबकि पूछताछ मे उसने बताया कि उसके पिता ने दो शादी की है। पुलिस को पूछताछ मे यह भी पता चला है कि बच्चे के पिता ने दो शादी की है। नई मां उसे पसंद नहीं करती है। वह उसे हमेशा दूर रहने को कहती है। इसके साथ ही पिता पर भी उसे घर से निकालने का दबाब बनाती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।