वाराणसी/ सेवापुरी- कपसेठी श्रेत्र के दादूपुर महीन धौकलगंज निवासी हरिओम मिश्र पुत्र आनन्द पति मिश्र ने युवाओ के लिए उत्साह वर्धन का कार्य किया है हरिओम पिछली बार नीट 2023 में बिना कोचिंग के 542 मार्क पाया तो परिवार के लोगो ने अच्छे कोचिंग में नाम लिखाने की विचार की तो हरिओम ने कोचिंग में पढने से साफ मना कर दिया इनके पापा विदेश भेजने की तैयारी शुरू कर दी,चाचा लोगो ने फिर से तैयारी करने की सलाह दी स्वत: ईमानदारी से मेहनत करके नीट 2024 में 681 मार्क हासिल कर इंडिया के टाप टेन मेडिकल कालेज में एडमिशन सुनिश्चित कर लिया, बताते चले जहाँ हरिओम के पिता जी खुद शिक्षा से जुड़े हैं वही एक चाचा सतोष विजनेष मैन है, आशीष कुमार मिश्र हाईकोर्ट में अधिवक्ता है, दूसरे चाचा होटल मैनजमेंट में है, छोटे चाचा , फोरेंसिक साइंस विभाग में सहायक रासायनिक विश्लेषक है माता जी रंजिता मिश्रा गृहणी है, बच्चे की सफलता से गांव में खुशी का माहौल है वही बधाइयाँ का ताता लगा हुआ है।