बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के एक मोहल्ला के एक घर से करीब 22 लाख की चोरी हो गई। चोर कई जोड़ी 12 सोने की चीजें व 8 चांदी की चीजें कई जोड़ी में चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के गांव मुढ़िया राम किशन के रहने वाले सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मेरा एक मकान नवाबगंज के ग्राम याकूवपुर मोहल्ला गुलशन नगर मे स्थित है। वह वहां से 21 जून को अपने घर में ताले लगाकर अपने ग्राम मुढ़िया राम किशन चले गए। 23 जून को जब वह लोग फिर से नवाबगंज वाले अपने घर गए तो देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर के अन्दर रखे बक्शों का सामान विखरा पड़ा था। चोर घर में रखें 22 हजार रुपये व जेवरात चुरा ले गए। सोने के समान मे एक टीका, 4 ईयर कोटा, 3 जोड़ी कुन्डल, 3 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी झाले, 5 अंगूठी, 3 चैन, 1 हार, 1 कंठी, 2 मंगल सूत्र, 3 नथ, 2 चूड़ी चोरी करके ले गए। चांदी में 13 जोड़ी पायल, 1 विछुआ, 4 विछिया, 1 अंगूठी, 1 प्लेट, 1 ब्रेसलेट, 2 कटोरी, 2 चम्मच आदि सामान लेकर चोर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर नवाबगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।।
बरेली से कपिल यादव