बरेली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज त्यार जागीर, नवाबगंज मे समग्र शिक्षा के अंतर्गत करियर क्लब के माध्यम से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले मे विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार रोल प्ले तथा विशेषज्ञों द्वारा दी गई। प्रस्तुतियों के आधार पर विभिन्न करियर के बारे मे गहराई से समझा और अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुसार करियर चुनने व करियर बनाने के प्रति उत्साह प्रदर्शित किया। यशपाल सिंह, वेदप्रकाश गंगवार व एसएमडीसी सदस्य उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के प्रवक्ता तथा नोडल ब्रह्मा शंकर शुक्ल ने किया। विद्यालय परिवार से वरिष्ठ शिक्षक केपी गंगवार, दिलीप कुमार, भूपेंद्र गंगवार, प्रताप भानु तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अवनीश यादव ने सभी का उत्साहवर्धन किया।।
बरेली से कपिल यादव
