मीरगंज, बरेली। पीलीभीत से स्थानांतरित होकर आए नवागत खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार का चुरई दलपतपुर स्थित बीआरसी पर प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की मीरगंज इकाई ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बीईओ से ब्लाक मे शिक्षा व शिक्षामित्र की समस्याओं के निराकरण को लेकर वार्ता हुई। जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे ने खंड शिक्षा अधिकारी को संगठन की तरफ से हर प्रकार का सहयोग देने की बात कही। शैक्षिक कार्यों के साथ ब्लाक के सभी शिक्षामित्र विभागीय कार्यों को शासन के मंशानुरूप करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने शिक्षामित्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। वही जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने खंड शिक्षा अधिकारी को होली की बधाई दी। स्वागत करने वालों मे जिला महामंत्री कुमुद केशव पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष आसिम हुसैन, फरजंद अली, महेश कुमार, लखपत राय, वीरेंद्र गंगवार, हरीश गंगवार, युसूफ खान, इसरार अहमद, नवनीत शर्मा आदि शिक्षामित्र मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव