धूमधाम से मनाया गया बाबा श्याम का जन्मोत्सव, निकली निशान यात्रा मे उमड़ी भक्तों की भीड़

बरेली। कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवोत्थान एकादशी को बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। शनिवार को इस बार शहर के अलग-अलग मंदिरों से निशान यात्रा निकाली गई। शाम को मंदिरों में केक काटकर बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कई जगहों पर भजन संध्या भी हुई। श्री शिरडी सांई खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर उनका श्रृंगार बेंगलुरु, कोलकाता, मुबंई के साथ दिल्ली से आए फूलों से किया गया। श्रृंगार के साथ ही 11 किलो मेवा के केक के साथ ही पांच छप्पन भोग बाबा को अर्पित किए गए। मंदिर के सर्वराकार पंडित सुशील पाठक ने बताया कि सुबह 10 बजे मंदिर परिसर से निशान यात्रा निकाली गई। निसान यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई जो विकास भवन होते हुए रामपुर बाग पहुंची। जहां श्रद्धालुओं का स्वागत किया। यात्रा आगे जैन मंदिर, काली मंदिर होते हुए वापस मंदिर प्रांगण मे समाप्त हुई। वही शाम को हुई भजन संध्या मे हर कोई झूमने पर मजबूर हुआ। भजन संध्या के बाद खीर, फलों का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर संजय आयलानी, अशोक सक्सेना, विवेक पटेल, राजेश कुमार, सविता, कुलदीप गुप्ता, गौरव अरोरा, सत्यवती पाठक, दीक्षा पाठक, श्रद्धा, माही, ममता आदि रहे। निशान यात्रा मे उमड़ी श्याम भक्तों की भीड़ श्री खाटू श्याम की निशान यात्रा मे रंग-बिरंगी ध्वजाओं (निशान) के साथ बड़ी संख्या मे श्याम भक्त शामिल हुए। नई बस्ती माधोबाड़ी स्थित खाटू श्याम मंदिर व राधा कृष्ण मंदिर मारवाड़ीगंज से अलग-अलग निशान यात्रा निकाली गई। जो मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पूरे क्षेत्र में घूमी। निशान यात्रा में लोग बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए ढोल की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *