बरेली- विष्णु इन्टर कालेज, बरेली में इन्टरैक्ट क्लब आफ विष्णु के बैनर तले किशोरावस्था में बालकों के शरीर और मन में आने वाले बदलावों के कारण प्रत्येक किशोर बालक के मन में उठने वाले द्वन्द्व एवम द्विविधा तथा संगति दोष या घर या समाज के कारण तनाव और निराशा के कारण उठने वाली समस्याओं और आपसी संघर्षों का समाधान निकालने के लिए किशोर न्यायालय के ज्यूरी सदस्य श्री डी.एन. शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में विस्तार से छात्रों के साथ सम्वाद किया तथा छात्रों से अपने मन की बात अपने गुरुजन से तुरन्त साझा करने का परामर्श दिया तथा गुरुजनों से छात्रों की समसयाओं के प्रति संवेदनशील और जागरूक रहने का आग्रह किया।
वयोवृद्ध रौटेरियन श्री डी सी शुक्ला ने अपने संदेश में विद्यालय में ऐसा सिस्टम विकसित करने पर जोर दिया
जिससे छात्रों की समस्याएं कक्षा स्तर पर ही गुरुजन के सहयोग से हल हो जाएं।
तदनतर छात्रों को विद्यालय के प्रबंधक एसके अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक प्रवीन कुमार शर्मा के द्वारा सड़क सुरक्षा विषयक शपथ दिलाई व सड़क पर खुद सुरक्षित रहने और दूसरों को सुरक्षित रहने का संदेश किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शरदकांत शर्मा प्रबंधक एस के अग्रवाल ने मुख्य वक्ता श्री डी एन शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षाएं उपस्थित रहे।
– बरेली से पी के शर्मा