बरेली। जनपद के नवाबगंज के भदपुरा क्षेत्र मे देवहा नदी ने सड़क का कटान कर दिया। कई गांवों में देवहा नदी का पानी घुस गया। मंगलवार को डीएम रविंद्र कुमार अधिकारियों की टीम के साथ प्रभावित गांव का जायजा लिया। डीएम ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड से पानी छोड़ने की वजह से बरेली की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भदपुरा में देवहा नदी उफान पर है। नदी के तेज बहाव ने सड़क का कटान कर दिया। डीएम ने अमीर नगर, बहर जागीर, अबदला और बढ़ेपुरा का निरीक्षण किया। राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बालू के बैग और पत्थर लगाकर सड़क के कटान को रोकने के लिए जल्दी कार्रवाई करने को कहा। बारिश की संभावना देते हुए अधिकारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। डीएम ने बारिश वजह से जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनको आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, नवाबगंज की एसडीएम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वही बाढ़ की सूचना देने के लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम खोला गया है। 24 घंटे कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 0581-2428188 और 2422202 नंबर पर फोन कर बाढ़ की सूचना दी जा सकती है।।
बरेली से कपिल यादव