Breaking News

दुष्कर्म पीड़िता का बारादरी पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, बयान बदलने का बना रही दबाव

बरेली। सहेली को उसके उधार के रुपए देने के बहाने युवती ने उसको होटल मे ले जाकर दो युवकों से दुष्कर्म कराकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपए की मांग की। इस मामले मे पीड़िता ने थाना बारादरी मे पुलिसकर्मी ने तीन दिन बैठाने व दारोगा के बयान बदलने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि उसकी परिचित शिफत अंसारी पुत्री इरफान अंसारी निवासी मोहल्ला हुसैन बाग थाना किला बने एक महीने पहले 30 हजार रूपये नकद उधार लिये थे। एक माह का समय बीत जाने के बाद जब उसने एक सितंबर को शिफत अंसारी से अपने पैसों की मांग की तो उसने दो सितंबर को अपनी टपरी कैफे, डीडीपुरम थाना बारादरी पर बुलाया। वहां पर शाम छह बजे के करीब जब पहुंची तो वहां पर शिफत अंसारी दो लडकों के साथ मौजूद थी और वह उसको लेकर अपनी टपरी कैफे में अन्दर चली गई। वहां जब उसने अपने पैसों की डिमांड की तो वह उसे बातों मे उलझाने लगी। वह लोग उसको होटल मे ले गई वहां उसके दो कमरे बुक थे। वहां ले जाकर शिफत अंसारी व उसके साथ के दोनों लड़कों ने उसकी कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और कबाब खिलाये फिर उसके साथ अश्लील हरकतें और बलात्कार किया। जब उसने उनका विरोध किया तो सभी ने उसको गालियां दीं और कहा कि हमने तेरा धर्म भ्रष्ट करा दिया है। हमनें तुझे गाय के मांस के कबाब खिलाये हैं अगर तूने कभी किसी से इस बात की शिकायत की तो तेरी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। अब तू अपने 30 हजार रूपये भूल जा और हमें 5 लाख रूपया कही से भी लाकर दे वरना अंजाम बहुत बुरा होगा। इस दौरान लड़की डर के कारण इन लोगों का विरोध नही कर सकी। बाद मे उसको पता चला कि इन लोगों ने उसके मंगेतर को चार सितंबर को एक फोटो और वीडियो भेज दी है। ताकि वह डर जाये और उनकी हर बात मानती रहे। वही इस मामले मे युवती पर पुलिस बयान बदलने का दवाब बना रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *