बरेली। जनपद के थाना किला छावनी मे तीन माह के बच्चे मे डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। कई दिन से उसे बुखार है। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। किला छावनी के रहने वाले जाकिर के अनुसार कुछ दिन पहले उनका परिवार एक शादी मे गया था। वहां से वापस आने पर तीन माह के बच्चे रेथान को बुखार आ गया। पहले तो उन्होंने पास के अस्पताल मे बेटे को दिखाया लेकिन आराम नही मिला। बच्चे का बुखार नही उतरा। बीते शनिवार को परिवार बच्चे को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचा। वहां बच्चे की हालत को देखते हुए तत्काल उसे भर्ती किया गया। शुरुआती जांच मे बच्चे में डेंगू के लक्षण मिले तो उसका सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया। रविवार को जांच रिपोर्ट मे डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसे बच्चा वार्ड मे भर्ती किया गया था। जांच रिपोर्ट मे डेंगू की पुष्टि होने के बाद उसे डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों के सेहत की निगरानी की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव