बिहार/ मझौलिया तिलावे नदी का बांध टूटने से प्रखण्ड के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिस से भालुवाहियां, धनहरदिहुली , दुबेटोला सहित कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुआ है। यहाँ बता दें कि इस बाढ़ से खेत सहित कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क भी टूट गए हैं। एक वैकल्पिक रास्ता भी है जो रक्सौल जाने के लिए है। जिसको बाढ़ ने तोड़ दिया है जिससे इस रास्ते से सवारी द्वारा आवागमन बाधित हो गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण हमारी धान की फसलें बर्बाद हो गई। अब फिर दुबारा धान की बीज को गिरानी पड़ेगी। इस बाढ़ से खेत ही नही रास्ते को भी तोड़ दिया है।लोगों ने यह भी बताया कि पिछले साल इस तिलावे नदी का बाँध टूटा था। जिस बाँध को अच्छी तरह से नहीं बांधा गया था। इस लिए फिर से यह बाँध टूट गया।अगर इसकी बंधाई अच्छा से हुई होती तो शायद यह नौबत नही आती।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
तिलावे नदी का बांध टूटने से कई गाँवो में घुसा पानी
