बाढ़ के कहर से जूझ रहे किसानों को हुई लाखों की क्षति

बिहार – मझौलिया प्रखंड के बैठनिया,भनाचक, रतनमला पंचायत के 01 नंबर वार्ड में बाढ़ के कहर इतना बढ़ गया कि किसानों की लाखों की लागत में पानी फिर गई किसान शम्भू राम महमद हुसैन मियाँ अलीअशगर मियाँ फरमान मियाँ शिवशंकर राम चंद्रिका साह ओमशंकर महतो आदि लोगो ने बताया कि हम सब ने मिलकर लाखो की लागत से धान की खेती की थी जो कि हुई दो दिन के भीषड बारिश के कारण पूरे खोडवा सरेह में पानी का कहर बढ़ गया है लोगो ने बताया कि पहले पानी का निकसार था जो कि सरिसवा पंचायत के बनकट खाप टोला के राजेन्द्र महतो पोषण महतो विशुन महतो बाबुनन्द महतो द्वारा नाले के मुख्य मार्ग को भर कर अबैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और नाले के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है जिसे किसानों को हो रही है भारी क्षति।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।