बरेली। शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा और उर्स को लेकर डीएम और एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों के साथ ही जंक्शन पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अभ्यर्थियों से वार्ता कर समय से परीक्षा केन्द्र पहुंचने को कहा। परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी अनुराग आर्य ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और परीक्षा संचालन में पारदर्शिता व निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने हेतु सख्त निर्देश दिए। परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी सतर्क होकर ड्यूटी करने तथा परीक्षा केन्द्र के आस-पास यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, अनावश्यक रूप से भीड़ को परीक्षा केन्द्र के आसपास एकत्र न होने देने व परीक्षा को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने बरेली जंक्शन पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वहां मौजूद अभ्यर्थियों से वार्ता कर समय से परीक्षा केन्द्र पहुंचने हेतु बताया गया।।
बरेली से कपिल यादव