वाराणसी/ पिंडरा-फ़ुलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर (मंगारी) रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रात्रि 8 बजे एक अज्ञात युवती ने मालगाड़ी से कटकर जान दे दी।
बताया जाता हैं कि 40 वर्षीय युवती बाबतपुर स्टेशन पर काफी देर से बैठी थी। एक मालगाड़ी ज्यो ही चलते को तैयार हुई तभी उसके पहिये के नीचे लेट गई ।और उसका शरीर दो धड़े में बंट गया। उसके बाद सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली। युवती लाल रंग की साड़ी व चप्पल पहनी थी।हाथ पर वीकेवी का गोदना गुदा था। इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उसके शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। मौके पर फ़ुलपुर व जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी थी।
रिपोर्ट-:संजय गुप्ता फूलपुर