बहेड़ी, बरेली। जनपद के थाना बहेडी क्षेत्र मे ट्रेन की पटरी पर चल रही एक मन्दबुद्धि महिला के न हटने पर लोगों ने चालक को इशारा कर ट्रेन रुकवा ली। ट्रेन के आगे चल रही महिला की लोगों ने जमकर रील बनाई और फिर उसे वायरल कर दिया। इस दौरान ट्रेन पांच मिनट रुकी रही महिला को पटरी से हटाने के बाद ट्रेन रवाना हुई। दोपहर तीन बजे एक दिमाग से कमजोर दिखने वाली महिला पटरी पर चल रही थी। उसी पटरी पर डेमू ट्रेन बहेड़ी रेलवे स्टेशन से बरेली के लिए रवाना होने को थोड़ा आगे बढ़ी ही थी कि ट्रेन के आगे महिला होने पर वहां मौजूद लोगों ने ट्रेन चालक को हाथ से ट्रेन रोकने का इशारा कर दिया। चूंकि ट्रेन स्टेशन के चंद मीटर आगे बढ़ी थी और ट्रेन की गति भी कम थी लोगों के इशारा करने और महिला को पटरी पर चलता देख चालक ने ट्रेन रोक ली। तब तक महिला डेमू के इंजन के नजदीक आ चुकी थी। ट्रेन रुकने के बाद भी महिला पटरी से नही हटी तब लोगों ने कहकर उसे पटरी से हटवाया। इसी बीच लोगो ने मौके का फायदा उठाकर महिला के ट्रेन के आगे चलने और ट्रेन रुकने की रील बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। महिला के हटने के बाद चालक ने डेमू ट्रेन को बरेली के लिए आगे बढ़ाया।।
बरेली से कपिल यादव