ट्रेनों के स्लीपर कोचों में हो रही भीड़, यात्री कर रहे शिकायत

बरेली। दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में ट्रेनों मे कंफर्म सीट नही मिल रही है। यात्री साधारण टिकट व कुछ बिना टिकट के ही स्लीपर कोचों मे घूस रहे है। ऐसे मे कंफर्म टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मुरादाबाद रेल मंडल व रेल बोर्ड से शिकायत कर रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ अधिक होने से गंदगी की भी शिकायते की जा रही है। एक्स पर कपिल सिह नाम के एक युवक ने पोस्ट करते हुए बताया कि जम्मूतवी से बरौनी जाने वाली 12492 मोरध्वज एक्सप्रेस के एस-1 कोच में सीट नंबर एक व दो उसकी आरक्षित थी। ट्रेन मे बिना टिकट के काफी संख्या मे लोग आकर बैठ जाने से दिक्कत हो रही है। वही अनुपम ठाकरे ने अमरनाथ एक्सप्रेस का स्लीपर बी-5 कोच का बाथरूम गंदा होने की शिकायत की। इसी प्रकार अन्य यात्रियों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की। ट्रेनों की लेटलतीफी शनिवार को भी जारी रही। जंक्शन पर 15715 अजमेर गरीब नवाज चार घंटे, 04645 जम्मूतवी स्पेशल साढ़े चार घंटे, 05006 गोरखपुर स्पेशल ढाई घंटे, 13006 दून एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, 12327 उपासना एक्सप्रेस एक घंटे 50 मिनट, 22551 जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।।

बरेली ब्यूरो :- कपिल यादव

खबर 03

ट्रेनों के स्लीपर कोचों में हो रही भीड़, यात्री कर रहे शिकायत

बरेली। दीपावली का त्योहार नजदीक है। ऐसे में ट्रेनों मे कंफर्म सीट नही मिल रही है। यात्री साधारण टिकट व कुछ बिना टिकट के ही स्लीपर कोचों मे घूस रहे है। ऐसे मे कंफर्म टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर मुरादाबाद रेल मंडल व रेल बोर्ड से शिकायत कर रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ अधिक होने से गंदगी की भी शिकायते की जा रही है। एक्स पर कपिल सिह नाम के एक युवक ने पोस्ट करते हुए बताया कि जम्मूतवी से बरौनी जाने वाली 12492 मोरध्वज एक्सप्रेस के एस-1 कोच में सीट नंबर एक व दो उसकी आरक्षित थी। ट्रेन मे बिना टिकट के काफी संख्या मे लोग आकर बैठ जाने से दिक्कत हो रही है। वही अनुपम ठाकरे ने अमरनाथ एक्सप्रेस का स्लीपर बी-5 कोच का बाथरूम गंदा होने की शिकायत की। इसी प्रकार अन्य यात्रियों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत की। ट्रेनों की लेटलतीफी शनिवार को भी जारी रही। जंक्शन पर 15715 अजमेर गरीब नवाज चार घंटे, 04645 जम्मूतवी स्पेशल साढ़े चार घंटे, 05006 गोरखपुर स्पेशल ढाई घंटे, 13006 दून एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, 12327 उपासना एक्सप्रेस एक घंटे 50 मिनट, 22551 जालंधर अंत्योदय एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *