झारखंड से गांजा लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार, साढ़े दस किलो गांजा बरामद

भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार रात एक तस्कर को सैदपुर गांव के पास से पकड़ा। तलाशी मे उसके पास से साढ़े दस किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए तस्कर ने अपने दो साथियों के नाम भी बताएं है। पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि सोमवार की शाम एसआई सुरेन्द्र कुमार सिंह और एसआई टिंकू कुमार सिपाहियों के साथ बिलवा बड़े बाईपास पर गश्त कर रहे थे, इसी दौरान सैदपुर जाने वाली सड़क किनारे स्थित एक मजार के पास एक युवक दो बैग लिए खड़ा था। संदेह के आधार पर उसे पकड़ लिया। सूचना पर सीओ हाईवे नीलेश कुमार मिश्र भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उनके सामने दोनों बैगों की तलाशी ली। एक बैग में एक- एक किलो के आठ पैकेट और दूसरे बैग में एक -एक किलो के दो पैकेट और आधा किलो का एक पैकेट बरामद किया गया। आरोपी के पास से एक मोबाइल और दो सौ पचास रुपये नकद मिले। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम परवेज निवासी उदयपुर बन्नोजान भोजीपुरा बताया। उसने बताया कि वह अपने गांव के आजम और सैदपुर के शराफत के साथ मिलकर गांजा बेचते है। वह सोमवार को ही झारखंड से गांजा लेकर आया था। पुलिस ने परवेज, आजम निवासी उदयपुर बन्नोजान व शराफत निवासी सैदपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि आजम पर दो और शराफत पर एनडीपीएस के पांच मामले भोजीपुरा व थाना इज्जतनगर में दर्ज है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *