राजस्थान/पाली- ज्योतिबा फुले विद्यालय में पधारे महंत अभयदास महाराज का मांगलिक आगमन हुआ।
प्रधानाध्यापक प्रवीण प्रजापति ने महंत अभय दास महाराज की आरती उतार तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यापक नारायण राईका ने भाजपा नेता रामपाल मेवाड़ा का तिलक माल्यार्पण से स्वागत किया। अभयदास महाराज ने विद्यालय बच्चों को आदर्श जीवन जीने के उपाय बताए महंत ने कहा कि माता पिता और गुरुजनों के पैर छूने से उनके अंदर की अच्छाइयां, सकारात्मक ऊर्जा का कुछ भाग हमे प्राप्त होता है। निरन्तर यह करने से सकारात्मक प्रभाव हमारे अंदर महसूस करते है।इस प्रकार महंत अभयदास महाराज ने कामयाब जीवन के मंत्र बच्चों को बताए।
इस दौरान विद्यालय के संजय सेन,जिनल व बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति रही।
सादड़ी पाली से दिनेश लूणिया