बरेली। पिछले वर्ष शहर के जोगी नवादा स्थित शाहनूरी मस्जिद के पास से कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर जमकर बवाल हुआ था। दूसरे समुदाय के लोगों ने यात्रा का विरोध किया था। वही अनुमति नहीं होने की वजह से पुलिस ने कांवड़ यात्रा का रास्ता रोक दिया था। जिसके विरोध में यात्रा में शामिल लोगों ने जमकर बवाल किया था। अब एक बार फिर हिंदू संगठन के लोग इस उसी रास्ते से कांवड़ यात्रा निकालने की जिद पर अड़े हैं। गुरुवार को विश्वहिंदू परिषद नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। प्रशासन से मांग की गई है कि उन्हें 11 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति दी जाए। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संजय शुक्ला के नेतृत्व मे जोगी नवादा के लोग गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। संजय शुक्ला ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में कांवड़िए रविवार को जोगी नवादा के वनखण्डी नाथ मंदिर से कांवड़ लेकर कछला घाट जायेगें और वापस वनखण्डी नाथ मंदिर पर जलाभिषेक करेगें। उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की कांवड़ चक महमूद, मौर्या बाली गली से मुख्य मार्ग, रामस्वरूप की डेरी से शाहनूरी मस्जिद वाले रोड से पप्पू समोसे बाले के पास हनुमान मंदिर से होते हुए, प्राचीन बाबा वनखण्डी नाथ मंदिर तक जाएगी। वहां से कांवड़िए कछला धाम को जायेगें। कांवड़िए ठेले पर म्यूजिक सिस्टम रखकर भोले बाबा के शालीन भजन बजाते हुए मंदिर पर जमा होंगे और वहां से कछला घाट के लिए क्षेत्र से आये अन्य कांवड़ियों के साथ रवाना होंगे। जिलाधिकारी से मांग की है कि कांवड़ ले जाने की पूरी व्यवस्था की जाए। इस दौरान संजय शुक्ला, देशवीर, संतोष राठौर, दिव्य चतुर्वेदी, जितेंद्र पटेल, प्रवीन रस्तोगी, मदनलाल, प्रेम, अंकित कश्यप, आकाश आदि मौजूद रहे। इससे पहले रविवार को डॉ. राकेश कश्यप ने कांवड़ यात्रा निकालने के लिए अनुमति प्रशासन से मांगी थी मगर इसे गैर परंपरागत मानते हुए जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। हालांकि इसी दिन पूर्व पार्षद बनवारी लाल की की कांवड़ यात्रा को परंपरागत मानते हुए निकालने की अनुमति दी गई थी। जिसके बाद यहां से शांति पूर्वक यात्रा को निकाला गया था। लेकिन यात्रा निकालने के दौरान मस्जिद को ढकने की तस्वीरों ने भी खूबर सुर्खियां बटोरी थी।।
बरेली से कपिल यादव