बिरनो गाजीपुर:जंगीपुर क्रय विक्रय सहकारी समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव में भाजपा के प्रत्यासी मार्कण्डेय गुप्ता ने सपा के प्रत्यासी दिनेश चौहान को 21 मतों से परास्त किया।इस चुनाव में भाजपा और सपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। मार्कण्डेय गुप्ता को कुल 39 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी को केवल 21 मत मिला।भाजपा के बरिष्ठ नेता कुँवर रमेश सिंह पप्पू ने नवनिर्वाचित डायरेक्टर मार्कण्डेय गुप्ता को माला पहनाकर स्वागत किया।मार्कण्डेय गुप्ता ने अपने जीत का श्रेयः पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया।इस मौके पर रमेश सिंह पप्पू ,अभिमन्यु सिंह, प्रवीण सिंह,मनीष सिंह संकठा मिश्रा,राकेश यादव,राजेश चौहान,चतुर्भुज चौबे,घूरा सिंह आदि लोग थे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर