जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बेहोशी की हालत में मिली महिला, बच्चे मिले रोते बिलखते

बरेली। जंक्शन पर सोमवार की देर रात एक महिला बेहोशी की हालत मे प्लेटफार्म नंबर एक पर मिली। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे है। जिसमें एक करीब ढाई साल तो दूसरा महज कुछ महीनों का ही है। सूचना पर जीआरपी ने महिला को उठाया मगर वह नहीं उठी तत्काल एंबुलेंस को फोन कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया और दोनों बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। महिला की अभी तक पहचान नही हो सकी है। अस्पताल में महिला की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। आपको बता दें कि जिला अस्पताल में इलाज के बाद भी अभी तक उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है। उसके मुंह से झाग निकल रहे है। डॉ. का कहना है कि किसी जहरीली चीज खाने या फिर तंबाकू का ज्यादा सेवन हो सकता है। उनका कहना तो यह भी है कि हो सकता है महिला के सिर में कोई चोट लगी हो। जिसकी वजह से उसकी यह हालत है। बहरहाल कुछ जांचों और सिटी स्कैन के बाद ही महिला की इस हालत की असली वजह पता लग पाएगी। अभी भी वह बेहोशी की हालत में ही है। महिला को जिला अस्पताल में भेजने के बाद बच्चे बुरी तरह से रो रहे थे। दोनों बच्चों को भूख लगी थी। जीआरपी और चाइल्ड लाइन की टीम ने तुरंत ढाई साल की बच्ची को खाना खिलाया और मासूम को दूध पिलाया। इसके बाद रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक शेर मोहम्मद के कहने पर टीम दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई। जीआरपी ने बताया कि महिला के पास सिर्फ कपड़ों का एक बैग मिला है। जिसमें कुछ कपड़े रखे हुए है। उसके पास से न तो कोई टिकट मिला है और न ही किसी का कोई कॉटेंक्ट नंबर है। यहां तक की उसका भी कोई आईडी कार्ड नहीं मिला है। वह कौन है और कहां से आई है। इसकी जानकारी उसके होश में आने के बाद ही मिल पाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।