शामली- चेन स्नेचकर को साथ लेकर आयी हरियाणा के पंजकुला पुलिस के कबाड़ी बाजार में एक सर्राफ की दुकान पर छापेमारी को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। इस दौरान सर्राफ और उसके परिजनों व व्यापारियों की पुलिस से हाथपाई हुई। सर्राफ व्यापारियों ने चेन स्नेचर को गाडी से नीचे उताकर उसकी जमकर पिटाई की। काफी जद्दोजेहद के बाद पुलिस ने आरोपी को छुड़ाया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने दो सर्राफ के नामजद एवं कुछ अज्ञात के खिलाफ कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। हरियाणा पुलिस के मुताबिक चेन स्नेचर की निशानदेही पर छापा मारा गया। जिसमें उसे छिने गए जेवर इस दुकान में बेचने की बात कही है।
बुधवार को हरियाणा के पंचकुला थाने के एसआई ऋषिपाल सिह अपनी टीम के साथ हरियाणा में पकडे गए एक चेन स्नेचर कलीराम पुत्र हरिसिंह बावरिया निवासी झिंझाना को लेकर शहर के कबाडी बाजार में पहुंची। इस दौरान कलीराम द्वारा एक सर्राफा व्यापारी निवासी खत्रियान की तरफ इशारा किया जिस पर हरियाणा पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से पूछताछ शुरू कर दी।
-राहुल शर्मा,शामली