भदोही मार्ट में कालीन मेला लगने से उद्योग को मिलेगी संजीवनी— कुवंर शमीम

भदोही। स्थानीय शहर में सपा सरकार द्वारा भदोही के प्रमुख उद्योग कालीन को बढ़ावा देने व मंदी के दौर से उबारने के लिए कालीन निर्यातको की मांग पर नगर में कार्पेट एक्सपो मार्ट का निर्माण कराया गया। जिससे भदोही के कालीन निर्यातको को एक बार फिर कालीन उद्योग की स्थिति सुधार होते नजर आयी। किन्तु अभी तक बन तैयार हुये कार्पेट मार्ट में कालीन मेला का आयोजन न होने से यहां के छोटे- व मझोले कालीन निर्यातको का लाभ नही मिल पा रहा है। जिसे लेकर कालीन निर्यातको ने सरकार व सीईपीसी से कालीन मेला का आयोजन मार्ट में करने की मांग किया। इस संबन्ध में वरिष्ठ कालीन निर्यातक कुंवर शमीम अंसारी ने कहा कि नगर में बन कर तैयार कालीन एक्सपो मार्ट में अगर कालीन मेला का आयोजन किया जाये तो छोटे एवं मझोले निर्यातको को भी लाभ मिलेगा। श्री अंसारी ने कहा छोटे एवं मझोले निर्यातक जर्मनी के डोमोटेक्स या फिर दिल्ली हो या वाराणसी के कालीन मेले में प्रतिभाग नही ले पा रहे हैं उन्हें भदोही मार्ट में लगने वाले कालीन मेले में अवसर जरूर मिलेगा तथा उन्हें भी विदेशी आयातकों से मिल आर्डर मिलने का अवसर प्रदान होगा। भदोही मार्ट में कालीन मेला लगने से यहां के दुकानदारो, होटल संचालको को भी लाभ मिलेगा। श्री अंसारी ने कहा कि भदोही मार्ट में कालीन मेला का आयोजन से यहां के कालीन निर्यातक को काफी मात्रा में आर्डर मिलेगा जिससे मंदी के दौर से गुजर रहे कालीन उद्योग को एक नई राह देने के साथ ही संजीवनी का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर जब मेला आयोजित होगा तो यहां पर विदेशी बायरो का आगमन होगा जिसके लिए यहां पर सड़क, बिजली सहित अन्य सुविधाआे पर भी ध्यान दिया जायेगा जिससे भदोही का संपूर्ण विकास होने के साथ ही रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि भदोही के मार्ट में मेला आयोजन करने के लिए जहां सरकार को एक बारगी सोचना होगा तो वही सीईपीसी का पहल अहम भूमिका निभायेगी। उन्होंने कहा कि अगर भदोही मार्ट में कालीन मेला का आयोजन शुरू हुआ तो वह दिन दूर नही रहेगा जब भदोही कालीन उद्योग से देश को काफी मात्रा में विदेशी मुद्रा अर्जित करायेगी। उन्होंने कहा कि जहां विदेशी मुद्रा अर्जित होगा तो वही कालीन उद्योग को नई उचाई के साथ एक नया आयाम स्थापित होगा। जिससे उद्योग के साथ ही कालीन निर्यातको को भी लाभ मिलने के साथ ही रोजगार की भरमार लग जायेगी। उन्होंने सीईपीसी व सरकार से भदोही मार्ट में कालीन मेला का आयोजन करने की मांग किया।

रिपोर्टर आफताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।