कुशीनगर- तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ के टोला मटिहरवा में चेचक के प्रकोप की खबर पर गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाएं वितरित की व 39 लोगों के खून की जांच के लिए रक्त का नमूना लेकर स्लाइड बनाया। उक्त टोला निवासी आकाश, सुनीता, रिंकू, अन्नू, संजना, शिब्बू, आदित्य, अंशु, रीमा, सविता, अन्नू, अभिषेक आदि चेचक से पीड़ित थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। विभाग ने आशा कार्यकत्री से रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट के आधार पर बृहस्पतिवार को चिकित्साकर्मियों की टीम ने प्रभावित टोले का दौरा कर पीड़ित परिवारों को दवाएं दी तथा बुखार से पीड़ित 39 लोगों के खून की जांच हेतु स्लाइड बनाया। ग्रामीणों को साफ-सुथरा रहने लिए प्रेरित करते हुए लक्षण दिखाई देने पर तत्काल स्वास्थ्यकर्मी से संपर्क करने की सलाह भी दी गई। इस दौरान हेल्थ इंस्पेक्टर शंभू राव, एचईओ वीके नेल, एएनएम बिंदा तिवारी, बीएचडब्लू विजय चौहान, अमन कुमार, आशा आरती देवी सहित संतोष गोंड, श्याम गोंड, चंद्रबली गुप्ता, गुमानी गोंड, कन्हई आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट