१५१कन्याओं ने निकाली कलशयात्रा

कुशीनगर- तमकुही ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमराहर्दो पट्टी के बेलही कुटी परिसर में शुक्रवार से आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत नवाह परायण महायज्ञ व शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त कलश यात्रा निकाली गई। बृहस्पतिवार को प्रात: सात बजे 151 कन्याओं के साथ बांसी नदी के शिवाघाट से कलशों में जल भरा गया तथा कलशयात्रा वापसी के बाद दस बजे से शोभायात्रा निकाली गई। दो पहिया, चार पहिया वाहनों सहित सैकड़ों श्रद्धालु राजापाकड़, खलवापट्टी, तारविशुनपुर होते हुए गुरूवलिया स्थित दुर्गा स्थान पहुंची। वहां से शोभायात्रा वापस आयोजन स्थल पहुंची। इस दौरान श्रद्धालु उद्घोष कर रहे थे। आयोजक मंडल ने बताया कि दिन में एक बजे से सायं पांच बजे तक वृन्दावन से पधार रहे पं. दीपक शास्त्री कथा सुनाएंगे। आगामी 9 जून को हवन व भंडारा के साथ यज्ञ का समापन होगा। इस दौरान महंत श्यामदास उर्फ बालकदास, हेमंत सिंह, वीरेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, पंचा शर्मा, मुन्ना सिंह, पंकज यादव, सुरेंद्र सिंह, टोनी सिंह, गुड्डू सिंह, आशुतोष तिवारी, कलामुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।
– कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।