बरेली। मानव संपदा पोर्टल को शुरू हुए चार वर्ष हो गए है मगर प्रदेश के तमाम जिलों मे अधिकारी अभी तक शिक्षकों के अर्जित अवकाश (ईएल) अपडेट नही कर पाए है। ईएल अपडेट नही होने के कारण शिक्षक इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। किसी शिक्षक की अहर्ता से काफी कम एक-दो अर्जित अवकाश ही दिख रहे हैं तो किसी की निर्धारित अवकाशों से अधिक छुट्टियां नजर आ रही है। चार वर्ष पूर्व बेसिक शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से छुट्टी देने का सिलसिला शुरू हुआ था। सभी तरह की छुट्टियों को पोर्टल पर अपडेट करने के आदेश दिए गए थे। पुराने सर्विस रिकॉर्ड का मिलान करके यह अपडेशन का कार्य होना था। इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों ने बार-बार समय मांगा मगर चार वर्ष बाद भी सही फीडिंग नहीं हो पाई। नगर क्षेत्र बरेली के हरिनंदन शर्मा, आशा गंगवार आदि तमाम शिक्षक अपडेशन का इंतजार करते-करते सेवानिवृत्त तक हो गए। उन्हें इसका लाभ ही नही मिल पाया। वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि बार-बार अधिकारियों से अर्जित अवकाश अपडेट करने की गुहार लगाई गई मगर अधिकारियों ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। एक वर्ष सेवा पर एक अर्जित अवकाश का प्रावधान है। ईएल का कॉलम भी लीव अकाउंट में नजर आता है मगर उसका डेटा एकदम गड़बड़ हैं। इस बारे में एडी बेसिक विनय कुमार ने बताया कि पोर्टल को लगातार अपडेट किया जा रहा है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव