शाही, बरेली। जनपद के थाना शाही कस्बा निवासी गुलाम नबी की हत्या का प्रयास किया गया। गुलाम के अनुसार कस्बावासी बाबू खां ने मंगलवार की रात मे चाय बनाकर गुलाम को पिलाई। इसके बाद गुलाम गहरी नींद में सो गए। दर्द महसूस होने पर गुलाम की आंख खुली तो देखा कि बाबू खां उन्हें करंट लगा रहा था। गुलाम के चीखने पर बाबू ने छुरी से हमला कर दिया। जिससे गुलाम का गला कट गया। चीख-पुकार सुनकर जागे परिजनों ने घायल गुलाम को अस्पताल में भर्ती कराया। गुलाम की पत्नी ने बाबू खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। शाही के मोहल्ला मोती नगर निवासी गुलाम नबी के मकान मे कस्बावासी इफरात हुसैन उर्फ बाबू खां भी रहता था। बाबू खां ने मंगलवार की रात में चाय बनाकर गुलाम को पिलाई। इसके बाद गुलाम को गहरी नींद आ गई। गुलाम ने बताया कि रात में 12 बजे के करीब उन्हें दर्द महसूस हुआ और चीख पड़े। आंख खुली तो देखा कि बाबू खां उनको तारों से करंट लगा रहा था। नशे के असर के कारण गुलाम नबी बिस्तर से नही उठ सके। बाबू ने उनपर छुरी से हमला कर दिया। जिससे गुलाम का गला कट गया। चीख सुनकर गुलाम नबी की पत्नी शबाना और बेटा आजम जाग गए। वह कमरे में पहुंचे तो बाबू खां छुरी लेकर भाग गया। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग जुट गए। उनकी मदद से परिजनों ने घायल गुलाम नबी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल गुलाम नबी ने बताया कि बाबू ने उन्हें जो चाय पिलाई थी, आशंका है कि उसमें नशीला पदार्थ मिलाया था। दोस्त मानकर बाबू को घर में रहने की जगह दी। वही उनकी जान का दुश्मन बन गया। हमला करने का कारण स्पष्ट नहीं कर सके। पुलिस ने गुलाम की पत्नी की तहरीर के आधार पर जांच शुरू की है।।
बरेली से कपिल यादव
