पूँछ (झाँसी)l पूँछ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में स्थित मकान में भीषण आग लग गईl जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान व नकदी जलकर खाक हो गएl सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने किसी प्रकार बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाl
जानकारी के अनुसार ग्राम महाराज गंज ढेरी निवासी ठाकुरदास पुत्र बिन्दे बरार के घर में सुबह करीब 7:45 बजे आग उस समय लग गईl जब घर के सभी लोग ग्राम में ही परिवार में हो रही शादी में सम्मलित होने के लिए गए थेl घटना के समय मोहल्ले का युवक रविकांत ही वहाँ उपस्थित थाl जो की मूक बधिर हैl जिसने खपरेल घर के ऊपर से धुआं उठता हुआ देखा lवह दोनों हाथों को ऊपर कर मुहल्ले में आस- पास खड़े लोगो को खींच कर घटना स्थल पर ले गयाl जब तक धुंआ तेज हो चूका थाl एकत्रित लोगो ने पास ही लगे सरकारी नल से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास कियाl ग्रामीणों ने यूपी डायल 100 को सूचना दीl उसके साथ ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाl इसके उपरांत गृह स्वामी ने घर का दरवाजा खोला तो घर के अंदर का माजरा देखकर वह चक्कर खाकर गिर पड़ाl घर के अंदर का सारा सामान जल कर खाक हो चूका थाl जिसमें पीड़ित के बताये अनुसार 10 कुंतल गेहू, 4 कुंतल जवा, 2 कुंतल सरसों, 4 बोरा मूंगफली, चांदी की पायल, मंगल सूत्र , झुमकी सहित 16000 रुपये नगद जलकर खाक हो गएl इसके साथ ही गृहस्थी का सामान, दालें, कपड़े इत्यादि जल कर खाक हो गएl जिसका आकलन करीब 1 लाख बताया गया हैl गरीबी में गुजर रहे दिनों में लगी आग के इस कहर ने कुछ ही पलों में पीड़ित परिवार का सब कुछ नष्ट कर दिया है lइसके साथ ही उसकी विबहिता पुत्री भी परिवार की शादी में सम्मलित होने के लिए आई हुई थीl जिसके बस्त्र व आभूषण भी आग में जल कर नष्ट हो गएl मौके पर पहुंचकर एस आई मुज्जमिल हुसेन ने मौके का मुआयना कियाl
रिपोर्ट: दयाशंकर साहू