बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे सौफुटा रोड से भले ही थोक आतिशबाजी दुकानें हटा दी गई लेकिन यहां आतिशबाजी की बिक्री और भंडारण पूरी तरह से बंद नही हुआ है। बुधवार को पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने सिंह ट्रेडर्स पर छापा मारकर 1000 किलो पटाखे बरामद किए। दीपावली नजदीक आते सौफुटा रोड पर घनी आबादी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बीच चोरी छुपे आतिशबाजी की बिक्री शुरू हो गई है। बुधवार को इज्जतनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सौ फुटा रोड पर घनी आबादी के बीच सिंह ट्रेडर्स पर पटाखों का भंडारण किया गया है। यही से लोगों को पटाखों की बिक्री की जा रही है। सूचना पर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह, सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। जानकारी दी तो प्रशासन व अग्निशमन विभाग की टीम भी आ गई। थाना इज्जतनगर प्रभारी ने बताया कि मौके से करीब एक टन पटाखे मिले। तीन घंटे तक पुलिस की टीम ने निरीक्षण व जब्तीकरण की कार्रवाई की। बरामद पटाखों को सील किया गया। उन्हें गाड़ी मे भरकर थाने भेजा गया। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि आबादी में पटाखों का अवैध भंडारण रोकने के लिए पहले से अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल सिंह ट्रेडर्स फर्म पर मिले पटाखों का जब्तीकरण किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
