गाजीपुर – स्थानीय गांव के आफताब मैरेज हाल में आज दिन सोमवार को ग्राम विकास सेवा समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह बङे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहकारी समिति के अध्यक्ष चतुभुर्ज चौबे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दिपप्रजवलन से किया। आगे कहा कि होली मिलन समारोह सनातन धर्म की परम्परा रही है जो सभी समाज के लोगों को गिले शिकवे भुलाकर सद्भाव और भाईचारे के साथ गले मिलने काम एक सुनहरा अवसर मिलता है। जिससे समाज में फैली कुरीतियों व सामंतवादी ताकतों का मुंहतोड़ जबाब दिया जाता है। जिसके कारण सभी धर्मों के बीच एक-दूसरे के प्रति आशान्वित प्रेम लगाव और सामाजिक समरसता बढ़ने का एक सार्थक मार्ग प्रशस्त होता है। जहां समाज के विभिन्न धर्मों को मानने वाले लोग होली मिलन समारोह को सफल में एकता मिशाल कायम करने हौसला रखते उन्हें समाज हमेशा तव्वजो देता। आगे इसी क्रम में पंकज सिंह टाईगर ने कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता की प्रतीक होली का त्योहार अपने आप में खुद वह एक वैभवशाली पर्व के रूप में प्रसिद्ध है जरूरत है उसे फिर से उसी भाईचारे के संदेश के साथ सर्व समाज से मिलन का परम्परागत संस्कृति को बनाए रखना।होली के त्यौहार में दुश्मन भी दोस्त बन जाते है ।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अबीर-गुलाल व फूलों की वर्षा के साथ ही एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए गले लगकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां पर हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों की उपस्थिति ने एकता का मिशाल कायम कर समाज को एक संदेश देने का काम किया। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा,लल्लन सिंह, लालपरीखा सिंह, अखिलेश आर्य, राकेश यादव, राजेश चौहान, अनिल सिंह,पंचदेव यादव, प्रवीण सिंह, अभिषेक सिंह, गनेश प्रसाद, आफताब आलम, दरोगा अहमद, सलीम अहमद, मेराज अहमद, रियाज अहमद,गुड्डू अहमद, मनोज सिंह, डां डीके मिश्रा, नारद वर्नवाल, रमेश पाल, सतीश वर्मा, मज्जू पांडेय, गोलू गोड़, दुःखन्ती राम, बृजेश, बांके, गुड्डू सिंह, मनोज सिंह, राजू सिंह, आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर