गुर्जर महासभा ने किया नवनिर्वाचित प्रधानों को सम्मानित

बरेली। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा बरेली के तत्वावधान मे रविवार को आंवला और फरीदपुर तहसील के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह गुर्जर ने की तथा संचालन जिलाध्यक्ष एडवोकेट धारा सिंह ने किया। तहसील आंवला के अंतर्गत आने वाले ग्राम प्रधान दन्ने सिंह, कृष्णपाल सिंह फौजी, रविंद्र सिंह, सुजेद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह को ग्राम सभा गैनी में सम्मनित किया गया। तहसील फरीदपुर के अंतर्गत आने वाले प्रधान कृष्णपाल बाबा, रमनपाल सिंह, ओमवीर सिंह गुर्जर एडवोकेट को फरीदपुर मे एक संक्षिप्त कार्यक्रम में सभी को शाॅल ओड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपसिंह गुर्जर ने कहा कि ग्राम प्रधान राजनीति की प्रथम इकाई है। यहां से सीखकर हम राजनीति के उच्च पायदान को पा सकते है। सभी प्रधानों को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र मे बिना किसी भेदभाव के कार्य करे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धारा सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, जगपाल सिंह भाटी, ओमवीर सिंह गुर्जर, दिनेश पाल सिंह और शिवकुमार भाटी आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *