गांवों को गोद लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देगा आईएमए

बरेली। आईएमए के निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवीश अग्रवाल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के संरक्षक डॉ. शरद अग्रवाल के आओ गांव चलें अभियान को और व्यापकता देने का प्रयास किया जाएगा। गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. रवीश अग्रवाल ने बताया कि वे प्रदेश भर की आईएमए शाखाओं को अधिक से अधिक संख्या मे गांवों और मलिन बस्तियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करेंगे। वहां पर निरंतर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर जरूरी स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि वे 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण सौ प्रतिशत करने के लिए प्रयास करेंगे। वे गर्भावस्था से पूर्व चार एंटीनेटल चेकअप के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल्स और प्राइवेट चिकित्सकों को मदद के लिए प्रेरित करेंगे। बरेली की तरह पूरे प्रदेश की आईएमए शाखाओं को चैरिटेबल क्लिनिक चलाने की अपील करेंगे। ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध नही होने वाली शाखाओं के पदाधिकारियों को आईएमए बरेली ब्लड बैंक का भ्रमण कराएंगे और ब्लड बैंक का लाइसेंस दिलाने में सहयोग का प्रयास करेंगे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी बताया गया कि डॉ. रवि मेहरा लगातार दसवीं बार आईएमए की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए है। बरेली के चिकित्सकों के लिए यह गर्व की बात है। डा. रवि मेहरा ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष डा. स्वीश से प्रदेश के सभी एमबीबीएस चिकित्सकों को आईएमए से जोड़ने की बात कही। सरकार की महत्वकांक्षी आयुष्मान योजना से बड़ी संख्या में बरेली के अस्पताल नहीं जुड़े हैं. इनको भी जुडवाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे हर आमजन को अपने घर के निकट ही बेहतर इलाज मिल सके। प्रेसवार्ता मे डॉ. आईएस तोमर, डॉ. सुदीप सरन, डॉ. विमल भारद्वाज, डॉ. अनूप आर्य, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. राजीव गोयल, आईएमए अध्यक्ष डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. डीपी गंगवार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *