गंगा महारानी की शोभायात्रा निकाली, पुष्प बरसाकर स्वागत

बरेली। शहर के मलूकपुर स्थित गंगा महारानी मंदिर से 95वीं शोभायात्रा गुरुवार को निकाली गई। इस दौरान शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान चौपुला में काफी लंबा जाम लगा रहा। शहर मे रात तक शोभायात्रा चली। बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा में पुलिस सुरक्षा भी रही। उर्स को लेकर कहीं कोई विवाद न हो इसको लेकर पहले से ही मुख्य मार्ग पर आयोजकों ने अपील की थी कि ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी धर्म के लोग नाराज हो। श्री गंगा महारानी पुष्पधा कमेटी के अध्यक्ष सुमित सैनी ने बताया कि श्री गंगा महारानी की विशाल 95वी शोभायात्रा गुरुवार को मलूकपुर गंगा महारानी मंदिर से निकाली गई। शोभायात्रा का पूजन महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने किया। जहां हरी झंडी दिखाकर श्री गंगा महारानी शोभायात्रा मलूकपुर को रवाना किया। शोभायात्रा में अलग अलग झांकियां थी। सभी झांकियां अलग अलग स्वरूपों में थीं। शोभायात्रा मलूकपुर से शुरू होकर चमन मठिया, कसग्रान ढलाव बाली मठिय, सिटी सब्जी मंडी, विनायक हॉस्पिटल, कुंवर पुर, जसौली, किला चौकी, बड़ा बाजार कुतुबखाना, शिवाजी मार्ग, मठ की चौकी, श्यामगंज, कालीबाड़ी, रोड़वेज मोती पार्क, बिहारीपुर ढाल होते हुए श्री गंगा महारानी मंदिर मलूकपुर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कहीं कहीं पर खीर, चना हलवा बांटा गया। शोभायात्रा में सुरेश कुमार श्रीमाली, संजीव कुमार सैनी, सुरेश कुमार, संतोष सैनी दीपक सैनी, पुरुषोत्तम सैनी, शेलेंद्र कुमार सैनी, प्रहास्वरूप सैनी अंश, अंकित, अन्नूरस्तोगी, सचिन सैनी, विकास चन्हा, चेतन स्वरूप रस्तोगी, अनुज सैनी, अतुल, सुमित योगी, गोविंद सैनी, राजीव, राजा देवल, ऋषि कश्यप, नरेश सैनी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *