सहारनपुर: आज सोफिया मार्केट के निकट अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑव इंग्लिश लैंग्वेज के सहारनपुर में 26 वर्ष पूर्ण होने पर मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक श्री राजीव गुंबर , महापौर डॉक्टर अजय कुमार जी , सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष श्री विवेक मनोचा जी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम पर शुभारंभ भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथियों ने किया। तत्पश्चात सेमिनार के अंतर्गत आये हुए अतिथियों से उपस्थित छात्राओं ने अनेक प्रश्न पूछे। सभी छात्राओं ने महापौर से स्मार्ट सिटी के संदर्भ में और नगर विधायक से शासन प्रशासन संबंधी अपने प्रश्नों की जिज्ञासाएं शांत करी।
विद्यार्थियों में श्रीमती कोमल शर्मा ने महानगर में लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए , भावना ने रात्रि कालीन चलने वाली बसों में सीसीटीवी एवं सिक्योरिटी से संबंधित , महक ने व्यावसायिक शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ाने के लिए , सना ने आरटीई के अंदर बच्चों को दाखिला न देने वाले स्कूलों की नीतियों के संदर्भ में तथा लोकल स्तर पर नौकरी के नए अवसर पैदा करने के संदर्भ में नगर विधायक माननीय श्री राजीव गुंबर से सवाल पूछे।
जिसमें उन्होंने बताया की बेटियों की सुरक्षा के लिए योगी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है एवं जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है शैक्षणिक व्यवस्था को बढ़ाने के लिए उन्होंने जहां प्रदेश सरकार द्वारा मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी की स्थापना के बारे में बताया, केंद्र में प्रदेश सरकार द्वारा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ाने के लिए एवं स्वरोजगार के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है तथा कहा किसी भी विभागीय समस्या के निराकरण करने के लिए वह जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध है।
अंशिका तनेजा ने कचहरी के पुल पर सोए पड़े रहने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में, प्रिया सैमुअल ने कोर्ट रोड पुल के पास वेंडर जोन की वजह से लगने वाले जाम के संदर्भ में, सृष्टि ने कई तरह के निर्माण में बहुत विलंब होने के संदर्भ में ,तमन्ना ने स्मार्ट सिटी में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं बढ़ाने के लिए, वंशिका ने महिला सुरक्षा संबंधित जागरूकता बढ़ाने के संदर्भ में, तानिया राणा ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर अत्यधिक तेज आवाज में जो डीजे बजाते हुए लोग जाते हैं उनके संदर्भ में , डॉ अम्मार आबदी ने आने वाले 10 वर्षों में सहारनपुर के लिए आपका क्या विजन है ? इस पर नगर निगम महापौर डॉक्टर अजय कुमार जी से सवाल पूछे।
जिस पर वहां पर महोदय ने बताया की स्मार्ट सिटी के लिए लोगों को स्मार्ट सोचना होगा। आने वाले समय में वह अतिक्रमण मुक्त महानगर, साफ पीने के पानी की हर घर व्यवस्था ,प्रदूषण मुक्त वातावरण , नगर वासियों को देने के लिए प्रतिबद्ध है।
जल्दी ही शहर के हर चौराहे पर ट्रैफिक लाइट को चालू करने के संदर्भ में तथा पूरे शहर के हर तरफ की सीसीटीवी की निगरानी के लिए बड़े स्तर पर कार्य कर रहे हैं जिससे सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद होगी । महिला सुरक्षा पर भी उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम ऐसे वातावरण की कल्पना कर रहे हैं जिसमें बेटियां निडर होकर कहीं भी आ जा सके। लड़कियों के प्रति अपने विचार अपनी सोच लड़कों को बदलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर अपने विचार रखते हुए सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष श्री विवेक मनोचा ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लड़कियों की उपस्थिति ही इसी बात को दर्शाती है की समय बदल रहा है और आज लड़कियां अपनी पढ़ाई अपने भविष्य के लिए कितनी जागरुक है। उन्होंने अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें आगे बढ़ाने के लिए अपनी सोच को बदलना होगा युवाओं को यह नहीं सोचना चाहिए अब के कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है अब अपने विचारधारा यह बनानी पड़ेगी अगर जीवन में आगे बढ़ाना है तो कुछ पाने के लिए कुछ करना पड़ता है।
कार्यक्रम के अंत में अनेक विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक पुनीत चौहान ने किया । कार्यक्रम में विनीत चौहान , जागृति भटनागर , रोहन गुप्ता , महक, शिवांगी ,तलत खान , पूजा छाबड़ा , कीर्ति ढींगरा , अनुष्का, उर्वशी , रितिका , अक्षिता राणा , नुसरत, पवित्र शर्मा, मोहम्मद हमजा, सिमरा ,हर्ष कालडा, मोहम्मद जैद ,मनजीत ,कृष्णा, विवेक ,साक्षी पवार ,फरीद अली ,सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से रवीश आब्दी