लखीमपुर -यह घटना लखीमपुर खीरी के मितौली कोतवाली से आधे किलोमीटर की पर हुई जिसमें बदमाशों ने होमगार्ड समेत 3 को लूट लिया , रात भर घटनास्थल के पास आम की बाग कट रही थी , वहाँ सैकड़ो लोग थे , पर घटना स्थल की तरफ किसी की नजर नही गई , पुलिस और वन विभाग ने आंखे बंद कर रखी थी जैसे उनके नाक के नीचे बदमासो ने खाकी ही लूट ली , जानकारी होते ही अनुज मौर्य twitter पर इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को दी , जानकरी मिलते ही आईजी जोन एवं उत्तर प्रदेश पुलिस ने खीरी पुलिस को तत्काल जांच एवं कार्रवाई के आदेश दिये ,
चिंता का विषय है जब बदमाशों ने खाकी को नही छोड़ा तो आम जनता का क्या होगा योगी सरकार में जहाँ सरकार एक तरफ दावा करती है कि मुजरिमो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी , किसी भी हालत में बख्सा नही जाएगा वही बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नजर नही आता आम जनता के साथ साथ वर्दी को ही लूट लिया , क्या सरकार अपराधियो पर शिकंजा कसने में नाकाम है।
-लखनऊ से अनुज मौर्य की रिपोर्ट