प्रदेश अध्यक्ष ने कप्तान से मुलाकात कर जताया रोष

रुड़की- उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रीतम सिंह जी ने आज रुड़की पहुंचकर पुलिस अधीक्षक देहात से मिलकर एकतरफा कार्यवाही किए जाने पर सख्त विरोध दर्ज कराया
उनके विरोध दर्ज कराने के बाद पुलिस प्रशासन ने मेयर यशपाल राणा के पुत्र की ओर से दी गई तहरीर को दर्ज कर लिया है मेयर यशपाल राणा के ऊपर लगाई गई धारा 307 को हटा लिया गया है
पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए विधायकगण फुरकान अहमद, काजी निजामुद्दीन, श्रीमती ममता राकेश, पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक, युवक कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव रामविशाल देव, पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र शाह, गिरीश चंद्रा, नवीन चंद्र पयाल, IT महासचिव आशीष सैनी, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र राणा, धर्मपाल सिंह, युवक कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष परवेज अहमद, विजय शर्मा बिट्टू, अब्दुल समद, आईटी विभाग रुड़की ग्रामीण अध्यक्ष पंकज सोनकर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कहकशा, रश्मि चौधरी, ओमप्रकाश सेठी, रवि कांत सैनी, विपिन कुमार, अनुराग पवार, श्रवण गोस्वामी, कलीम खान, मकसूद अहमद, चौधरी पदम सिंह, संजय सैनी, मोहम्मद इसरार, महामंत्री सन्नी बत्रा, वीरेंद्र जाती, सपना यादव, यास्मीन खान, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कानून सम्मत कार्यवाही करने की मांग की।
-तसलीम अहमद,हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।