विंध्याचल- विन्ध्याचल करोड़ो के आस्था का केंद्र रविवार को नवरात्रि का अष्टमी और नवमी होने से भयंकर भीड़ सभी जगह देखा गया सभी वाहन स्टैंड और होटल तथा धर्मशालाओं में भीड़ खचाखच भरा रहा तो वही मंदिर के तरफ जाने वाले मार्गो पर लगे पुलिसकर्मियों ने बड़ी कड़ाई से ड्यूटी प्वाइंट पर लगे रहे तथा बरतर तिराहे पर सभी वाहनों को रोक दिया जा रहा था तो वही पुरानी वी.आई.पी.रोड पर भी सीढ़ी पर पुलिस के साथ पंडा समाज के सदस्यों ने भी खूब जमकर मंदिर व्यवस्था में मेहनत करते रहे और पसीना बहाते रहे।मंदिर में भयंकर भीड़ देख सी.ओ.बृजेश त्रिपाठी और सुबह देवेंद्र सिंह और ड्यूटी पर लगे देवीवर शुक्ला तथा और कई ड्यूटी पर सभी विभाग के अधिकारी अपने अपने कार्यो को शत/प्रतिशत करने में लगे।
रिपोर्ट-:रामलाल साहनी विंध्याचल