बरेली। जनपद के थाना शाही क्षेत्र के गांव बसई निवासी सर्वेश कुमार ने लैपटॉप, डिवाइस व कैमरा छीने जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाने पर दी तहरीर मे कहा है कि 13 जून को भंडसर के प्रधान नन्हे के घर के सामने सेलर पर गांव का एक व्यक्ति आया और बोला कि मेरे पास जनसेवा केन्द्र है। यहां का सारा काम वह करता है। इसी दौरान करीब ढाई बजे बरेली के डोहरा रोड निवासी एक युवक के साथ एक अन्य व्यक्ति वहां आ गए। धमकाते हुए बोले कि तुम्हारी जांच कराएंगे और उसके पास से दो लैपटाप, दो डिवाइस, दो कैमरे, एक जीपीएस डिवाइस (कीमत लगभग एक लाख) छीनकर ले गए। 14 जून को जिला प्रबंधक जितेन्द्र गंगवार के कहने पर युवकों के पास सामान लेने गए तो कहा कि 50 हजार रुपए दो, फिर सामान लेना। इसके साथ ही यहां काम करोगे तो 25 प्रतिशत कमीशन भी देना होगा।।
बरेली से कपिल यादव