बरेली। शुक्रवार को राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध मे कई क्षत्रिय संगठन सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में एकत्रित हुए। जहां पर सभा हुई। सभा में अलग-अलग संगठनों का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों ने मंच से घटना की कड़ी निंदा की। इसके बाद जन आक्रोश रैली निकाली जो कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह को सौंपा। ज्ञापन में संगठनों ने कहा है कि सुखदेव सिंह की हत्या का मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए। मामले में त्वरित न्याय के लिए पारदर्शी तरीके से विवेचना कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्थायी नीति बनाई जाए। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की ओर से सुरक्षा के लिए गुहार लगाने के 24 घंटे में कार्रवाई की जाए। संबंधित संगठन को भी बताया जाए। संगठनों ने मांग की है कि घटना से प्रभावित परिवार और गवाहों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके अलावा कई अन्य मांगें भी की हैं। रैली में महाराणा प्रताप स्मारक ट्रस्ट से अध्यक्ष जयवीर सिंह, राजपूत महासभा से ठाकुर ऋषिपाल सिंह, ठाकुर महासभा से रामकुमार सिंह चौहान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से भुवनेश्वर सिंह, एमपी सिंह समेत कई अन्य संगठनों के अगुवाकार शामिल हुए। जन आक्रोश रैली में ब्राह्मण और वैश्य समाज के लोगों ने भी शामिल होकर समर्थन दिया। वही भाजपा एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, शिवप्रताप सिंह भी दामाेदर पार्क पहुंचे और घटना की निंदा की।।
बरेली से कपिल यादव